हथकरघा विभाग द्वारा गेयटी थिएटर में प्रदर्शनी का आयोजन

????????????????????????????????????

शिमला, 3 अगस्त। हथकरघा दिवस का आयोजन गेयटी थिएटर शिमला में किया जा रहा है। ये जानकारी आज राज्य रैड क्रोस सोसाइटी की अस्पताल कल्याण शाखा के अध्यक्ष डा. साधना ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प व हथकरघा विभाग की ओर से आयोजित गेयटी थिएटर में प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के उपरांत अपने संबोधन में कहे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आने के एक वर्ष बाद ही 7 अगस्त को हथकरघा दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया क्योंकि वर्ष 1905 में इसी दिन कलकता टाउन हाल में स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत बंगाल विभाजन के विरोध में की गई थी। प्रधानमंत्री द्वारा बुनकरों व हस्तशिल्पियों के सम्मान के लिए हथकरघा दिवस मनाने का निर्णय लिया तथा इस वर्ष 7वाँ हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है।

साधना सिंह ने 3 अगस्त से 7 अगस्त तक चलने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि कोविड के चलते कारीगरों के उत्पादों को बाजार में जगह नहीं मिल पाई तथा हम सबका दायित्व है कि हम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस प्रदर्शनी में आकर कारीगरों का इस मुश्किल समय में मनोबल बढ़ाएं ताकि उन्हें सम्मानजनक रोजगार मिल सकें। उन्होनें निगम के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों से आग्रह किया कि इस आयोजन को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करें।

हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प व हथकरघा निगम के प्रबन्ध निदेशक कुमुद सिंह ने अवगत करवाया की 7 अगस्त को होने वाले आयोजन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर द्वारा की जानी प्रस्तावित है। इस आयोजन में विभिन्न कार्यक्रमों के अतिरिक्त हथकरघा उत्पादों पर आधारित फैशन शो का आयोजन भी किया जा रहा है।