शीतकालीन स्कूलों में इतने दिसंबर से होंगी परीक्षाएं, डेटशीट जारी
November 26, 2021 धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के शीतकालीन स्कूलों के लिए समय सारिणी जारी की गई है। इसके अनुसार तीसरी, पांचवी और आठवीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं का संचालन सुबह के समय 9:45 से 1:00 तक किया जाएगा। तीसरी कक्षा की परीक्षाओं का संचालन 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक किया जाएगा।
तीसरी कक्षा की डेटशीट
18 दिसंबर शनिवार गणित
20 दिसंबर सोमवार पर्यावरण शिक्षा
21 दिसंबर मंगलवार अंग्रेजी
22 दिसंबर बुधवार हिंदी
वही , पांचवी कक्षा की परीक्षाओं का संचालन भी 18 दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक किया जायेगा।
5वीं कक्षा की डेटशीट
18 दिसंबर शनिवार अंग्रेजी
20 दिसंबर सोमवार पर्यावरण शिक्षा
21 दिसंबर मंगलवार गणित
22 दिसंबर बुधवार हिंदी
आठवीं कक्षा की परिक्षाओं का संचालन 17 दिसंबर से 27 दिसंबर 2021 के बीच होगा।
8वीं कक्षा की डेटशीट
17 दिसंबर शुक्रवार अंग्रेजी
18 दिसंबर शनिवार संस्कृत
20 दिसंबर सोमवार गणित
21 दिसंबर मंगलवार कला, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, पंजाबी व उर्दु
22 दिसंबर बुधवार विज्ञान
23 दिसंबर वीरवार सामाजिक विज्ञान
24 दिसंबर शुक्रवार हिंदी
27 दिसंबर सोमवार हिमाचल की लोक संस्कृति व योग
परिक्षाओं के दौरान परीक्षार्थियों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी।