3 मई को ठोडो ग्राउंड सोलन में होगा रोजगार मेले का आयोजन
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा 3 मई 2023 को ठोडो ग्राउंड, जिला सोलन में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र की निजी कंपनियां भाग ले रही हैं तथा इस रोजगार मेले द्वारा विभिन्न रिक्त पदों पद नियुक्ति की जानी है।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के लिए आयु वर्ग 18-45 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 8वी, 10वी, 10़2, ग्रेजुएशन, बी0एस0सी0 व एम0एस0सी0, माइक्रोबायोलॉजी, बी0 फार्मा, डी 0 फार्मा, आई0टी0आई0 फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक, वेलडर, ऑटोमोबाइल, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, बी0टैक, एम0टैक, इलेक्ट्रिकल, केमिकल, कम्प्यूटर साइंस, डिप्लोमा डिग्री इन फुटवियर व निर्धारित अवधि का अनुभव तय है, तथा वेतनमान 10500-30000 रुपए प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों एवं दस्तावेजों सहित 03 मई को प्रातः 9ः30 बजे ठोडो ग्राउड पहुंचकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 01792-227242, 7018918595, 7876826291 या 9817069798 पर सम्पर्क कर सकते हैं। रोजगार मेले में भाग लेने हेतू कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।