भूकंप का केंद्र काला फगन अफगानिस्तान से 90 किलोमीटर दूर
नाहन 22 मार्च सीस्मोलॉजी विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार करीब रात 10:17 पर भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान, किर्गिस्तान में भूकंप से धरती दहल उठी।प्राप्त जानकारी के अनुसार नाहन में भी भूकंप के झटके करीब रात10:25 के आसपास महसूस किए गए। हिमाचल प्रदेश पंजाब और एनसीआर दिल्ली सहित हरियाणा में भी भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए।बताया जा रहा है हिमाचल में यह झटके रिक्टर स्केल पर 4.2 के आस पास आंके गए हैं। और जहां इसका केंद्र रहा उसके आसपास इसका रिक्टर स्केल 7.7 था।हालांकि अभी तक कोई जानी नुक्सान की जानकारी तो नहीं मिल पाई है। मगर भूकंप के तेज झटकों के बाद पूरे उत्तर भारत में दहशत का माहौल है। भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 8 किलोमीटर नीचे रहा।पंजाब हिमाचल और एनसीआर में बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोग खुले मैदान की ओर आ गए हैं। बड़ी बात तो यह है कि इस भूकंप की बाबत गूगल ने सबसे पहले अपडेट दिया था। भूकंप के झटके रह-रहकर महसूस किए जा रहे हैं। हिमाचल में कुल्लू, शिमला, नाहन, सोलन आदि जिलों में काफी तेज झटके महसूस किए गए।