शिमला, 16 जुलाई। सेब सीजन के दौरान इस बार हिमाचल प्रदेश की राजधानी व पर्यटन नगरी शिमला तथा आसपास के इलाकों में लोगों को बहुत ट्रैफिक जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। सेब सीजन के दौरान शहर की सड़कों पर यातायात सामान्य बनाए रखने के लिए शिमला जिला पुलिस ने इस बार ड्रोन का सहारा लेने का फैसला किया है। पुलिस कुफरी से लेकर शोघी बैरियर तक यातायात पर ड्रोन से नजर रखेगी। ट्रैफिक जाम होने पर तुरंत ही पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
शिमला जिला में सेब सीजन के दौरान यातायात को सामान्य बनाए रखने के लिए 200 अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे। इन जवानों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें से 40 जवान कुफरी और शोघी के बीच तैनात होंगे। ये जवान किसी भी सूरत में सड़क के इस हिस्से पर यातायात को अवरुद्ध नहीं होने देंगे। राजधानी शिमला में सेब सीजन के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या को रोकने के लिए इस बार छराबड़ा से शिमला की ओर ट्रकों की आवाजाही नियंत्रित होगी। यहां से नियंत्रित तरीके से ही ट्रकों को शिमला की ओर भेजा जाएगा और किसी भी ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में विभिन्न विभागों के समन्वय से इसे तुरंत ही सड़क से हटाया जाएगा। शिमला जिला पुलिस ने सेब सीजन के दौरान ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए हेल्पलाईन नंबर 8894728012 भी जारी किया है।
गौरतलब है कि हिमाचल में बीते रोज 15 जुलाई से सेब सीजन आधिकारिक तौर पर आरंभ हो गया है। राज्य में 15 जुलाई से 15 सितंबर के बीच सेब सीजन पूरे जोरों पर होता है। सरकार ने सेब उत्पादन के गढ़ शिमला जिला में सुचारू सेब सीजन के लिए पांच नियंत्रण कक्ष बनाए हैं। इनमें फागू सेब नियंत्रण कक्ष सबसे प्रमुख है। इसके अलावा पुलिस ने 11 बैरियर भी स्थापित किए हैं।
इस साल सेब सीजन के दौरान सेब ट्रकों की चोरी रोकने के लिए सीसी टीवी कैमरों का सहारा लेने के अलावा एप्प से भी नजर रखी जाएगी।
सेब सीजन जोर पकड़ने लगा
हिमाचल में सेब सीजन शुरू होते ही इसने जोर पकड़ना भी शुरू कर दिया है। राज्य की विभिन्न छह मंडियों में अर्ली वैरायटी की लगभग दस हजार पेटियां हर रोज फल मंडियों में पहुंच रही हैं। अकेले शिमला जिला की पराला मंडी में ही सेब की पांच हजार पेटियां पहुंच रही हैं और ये पेटियां हाथों हाथ बिक भी रही हैं तथा बागवानों को इसके अच्छे दाम भी मिल रहे हैं।