एक किलो 56 ग्राम चरस सहित चालक गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर…

एक किलो 56 ग्राम चरस सहित चालक गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर…

December 30, 2021  सोलन
जिला में पुलिस ने चरस की बड़ी खेप सहित कार चालक मोहन निवासी अमृतसर को हिरासत में लिया है। कंडाघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने कंडाघाट बस स्टैंड पर नाकाबंदी की और शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जा रही एक गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया। पुलिस ने जब चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो एक किलो 56 ग्राम चरस बरामद हुई।
उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर सोलन संतोष शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गाड़ी में चरस लेकर जा रहा है जिसके आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की और गाड़ी से उक्त खेप बरामद करी। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है तथा जांच की जा रही है।