भेड़-बकरियों को टिप्पर से कुचलने वाला चालक गिरफ्तार
January 10, 2022 ऊना
प्रदेश के जिला ऊना में भेड़-बकरियों को टिप्पर से कुचलने वाला चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है जोकि वारदात के बाद से फरार चल रहा था। गौरतलब हो कि शनिवार को ऊना-बड़सर हाइवे पर डोहगी में तेज रफ्तार टिप्पर ने तीन दर्जन से ज्यादा भेड़-बकरियों को रौंद डाला। जब गद्दी अपनी भेड़-बकरियों को सड़क से ले जा रहे थे तो इसी दौरान तेज रफ्तार टिप्पर आया और भेड़-बकरियों को रौंदता हुआ चला गया जिसकी चपेट में आने से 3-4 दर्जन के करीब भेड़-बकरियों की मौत हो गई। वहीं चालक मौके से टिप्पर लेकर फरार हो गया जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। अब आखिरकार पुलिस ने गलोड़ क्षेत्र से चालक को धर दबोच लिया। एसएचओ प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि आरोपी चालक अजय कुमार (42) गलोड़ के नलवीं गांव का रहने वाला है जिसे गिरफ्तार किया गया है।