हिमाचल में खूंखार तेंदुए ने मौत के घाट उतारा व्यक्ति, लोग सहमें
December 30, 2021 कुल्लू
निरमंड खंड की गडेज पंचायत के बायल में आदमखोर तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला किया। तेंदुए के हमले से व्यक्ति बुरी तरह लहूलुहान हुआ तथा उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इस आदमखोर तेंदुए ने व्यक्ति को बुरी तरह नोचा था जिसकी शिनाख्त करना भी मुश्किल था। उधर, पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 64 वर्षीय दोमिक दोप्पो पुत्र निकोदिन दोप्पो निवासी नीचखंटगा झारखंड पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया और उसे बायल सड़क से 60 फुट नीचे घसीटते हुए ले गया। दूसरी तरफ खून से सना शव देखकर पेट्रोलिंग कर रहे सीआईएसएफ जवानों के भी होश उड़ गए। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया तो पाया कि व्यक्ति की गर्दन और सिर बुरी तरह से नोचा गया था तथा उसकी मौत हो चुकी थी।
डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने पुष्टि की है। बता दें कि इससे पहले दिवाली की रात राजधानी शिमला में भी एक मासूम बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया था जिसका शव जंगल से बरामद हुआ था। वहीं प्रदेश में तेंदुए के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे लोगों में भी दहशत का माहौल है।