सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ संपादक रणजीत सिंह राणा का निधन

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ संपादक रणजीत सिंह राणा का निधन

शिमला, 22 जून। हिमाचल  प्रदेश सूचना व जनसंपर्क विभाग में वरिष्ठ संपादक डा. रणजीत सिंह राणा का आज निधन हो गया। राणा कुछ समय पहले कोरोना से संक्रमित थे और कोरोना मुक्त होने के बाद उनका पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा था जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया। राणा के निधन से सूचना व जनसंपर्क विभाग में शोक की लहर है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वरिष्ठ संपादक डा. रणजीत सिंह राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, सूचना एवं जन सम्पर्क जे.सी. शर्मा ने भी डा. रणजीत सिंह राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में शोक सभा का आयोजन किया गया और विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन ने डा. रणजीत सिंह राणा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डा. राणा ने विभाग को अपनी मूल्यवान सेवाएं प्रदान की है, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डा. राणा मित्रतापूर्ण और मिलनसार व्यक्ति थे, जिन्होंने लम्बे समय तक विभाग के लिए कार्य किया।