हिमाचल स्टील एसोसिएशन ने किया मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान

शिमला, 22 जून। हिमाचल स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष मेघराज गर्ग ने आज शिमला में एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 लाख रुपये का चैक भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए एसोसिएशन का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह का अंशदान संकट के समय गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

सचिव राजीव, अम्ब स्टील के पंकज खटान और जय भारत स्टील के संजय जैन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।