जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित

जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित

परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश

शिमला, 17 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिला ऊना के सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान 31 पुराने मदों और 18 नए मदो पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

बैठक के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि जिला में चल रही विभिन्न परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए करें ताकि धन और समय की बचत हो सके। कोविड 19 संक्रमण के चलते इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन देरी से हुआ है लेकिन भविष्य में प्रत्येक तीन माह बाद इस बैठक का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी मुद्दे शिकायत निवारण समिति के समक्ष उठाये गए है उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आयें।

बैठक में बडूही-जोल-खुरवाई रोड पर ओवरलोड होकर गुजरने वाले वाहनों की वजह से सड़क खराब होने का मुद्दा उठाया गया। इसका संज्ञान लेते हुए वीरेंद्र कंवर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र सड़क की मुरम्मत के निर्देश दिये।

पुराना बस स्टैंड ऊना से हमीरपुर रोड़ व ऊना स्थानीय बाजार की सड़क किनारें पैदल चलने वालों के लिए सड़क के दोनो ओर फुटपाथ का निर्माण किया जाए ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पडे़। इसके अतिरिक्त उन्होंने पुलिस विभाग को हाईवे पर नाॅन पार्किंग जोन पर खडे वाहनों का चालान करने और उनके विरूद्ध कानूनी कारवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को एक माह का प्रत्येक माह समय पर बिल बांटने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा त्वरित निपटने वाली समस्याओं को शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया कि वे विभागीय स्तर पर प्राप्त शिकायतों की नियमित समीक्षा करें और आमजन के साथ बेहतर संवाद स्थापित करें।