नन्द लाल की अध्यक्षता में 07 फरवरी को आयोजित होगी जिला कल्याण समिति की बैठक

जिला कल्याण समिति की बैठक अध्यक्ष, 7वां राज्य वित्त आयोग एवं विधायक रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नन्द लाल की अध्यक्षता में 07 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित बचत भवन मीटिंग हॉल में आयोजित की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए सदस्य सचिव एवं जिला कल्याण अधिकारी केवल राम चौहान ने बताया कि इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न कल्याण योजनाओं के तहत आवंटित बजट का अनुमोदन माननीय समिति से प्राप्त किया जाएगा।