बालासुन्दरी मन्दिर में माता के चरणों में श्रद्धालुओं ने चढ़ाई 1240 ग्राम चाँदी
October 12, 2021 काला आम
त्रिलोकपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में आश्विन नवरात्र पर्व पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सोमवार को त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर में 2500 श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में शीश नवाया। वही , आज सुबह से ही मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से श्रद्धालु यहाँ पहुंच कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान जांचने और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। माता के दरबार मे श्रद्धालुओं द्वारा लगभग 8 लाख 41 हजार 290 रूपये नगद राशि और 1240 ग्राम चाँदी चढ़ावे के रूप में अर्पित की गई। मंदिर में श्रद्धालुओ के सैलाब में वृद्धि होने से यहां के कारोबारियों ने राहत की सांस ली है।