किन्नौर के प्रसिद्ध देवता कासुराजस व परकाशांकरस के आदेश के बाद किन्नर कैलाश यात्रा पर देव समाज ने लगाया प्रतिबंध
भगवान शिव की शीतकालीन तपोस्थली किन्नर कैलाश जिसके समक्ष किन्नौर ज़िला के सभी देवी देवता नतमस्तक होते है उस किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान कैलाश की पहाड़ियों पर गंदगी फ़ैल रही है। ऐसे में किन्नौर ज़िला के रिब्बा गाँव के प्रसिद्ध देवता साहिब कासुराजस व पोवारी तांगलिंग के देवता परकाशांकरस ने ज़िला के किन्नर कैलाश यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है।इस विषय को लेकर दोनों देवताओं ने वर्ष 2019 को भी आदेश जारी किए थे,लेकिन प्रशासन व स्थानीय कमेटीयों द्वारा आपसी कुछ शर्तो को लेकर यह यात्रा वर्ष 2023 तक चलती रही।लेकिन इस वर्ष रिब्बा गाँव के अंदर देवता कासुराजस के आदेशों पर देव समाज द्वारा किन्नर कैलाश यात्रा को प्रतिबंध लगाने के लिए एक प्रस्ताव पास किया है।हालांकी पोवारी व तांगलिंग गाँव में अबतक प्रस्ताव पास नहीं हुआ है,लेकिन देवता परकाशांकरस ने किन्नर कैलाश यात्रा पर प्रतिबंध के लिए देव समाज व स्थानीय कमेटी को आदेश दिए है।रिब्बा गाँव के देवता साहिब कासुराजस मंदिर के मोहतमी युधिष्ठर सिंह नेगी ने फोन सम्पर्क के माध्यम से बताया कि देवता कासुराजस ने किन्नर कैलाश के पहाड़ियों पर फ़ैल रही गंदगी व कई अन्य कारणों से किन्नर कैलाश यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के लिए आदेश जारी किए है और इस विषय पर देव समाज से प्रस्ताव पास किया है। उन्होंने बताया कि किन्नर कैलाश के आसपास तीन गाँव है जिनमे रिब्बा,पूर्बनी, पोवारी तांगलिंग है जहाँ के सभी देव समाज व कमेटीयों से बातचीत कर आने वाले दिनों में किन्नर कैलाश यात्रा पर प्रतिबंध के लिए बातचीत की जाएगी व प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाक़ात कर इस विषय पर बात की जाएगी.पोवारी ग्राम पंचायत के प्रधान भूपेंद्र नेगी ने फोन सम्पर्क के माध्यम से बताया कि पोवारी पंचायत में पोवारी व तांगलिंग गाँव आते है जहाँ के इष्ट देवता परकाशांकरस ने वर्ष 2019 को किन्नर कैलाश यात्रा को प्रतिबंध करने के लिए आदेश दिए थे, लेकिन उस वक़्त देवता परकाशांकरस से निवेदन के बाद साफ सफाई के शर्तो पर यात्रा को स्थानीय कमेटी व देव समाज ने शुरू किया गया था,परन्तु उन शर्तो पर लोग खरे नहीं उतरे और किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान पहाड़ो पर अधिक गंदगी फैल रही है और इस यात्रा का प्रमुख मार्ग तांगलिंग गाँव से शुरू होता है,और पैदल मार्गो व पहाड़ो पर फैल रहीं गंदगी व अन्य कारणों से देवता साहिब परकाशांकरस ने भी किन्नर कैलाश यात्रा को हालही में प्रतिबंध करने के आदेश दिए है।और जल्द ही देव समाज और स्थानीय कमेटी द्वारा इस विषय पर प्रस्ताव पास किया जाएगा.और दोबारा देव समाज व स्थानीय कमेटी द्वारा देवता साहिब परकाशांकरस के समक्ष इस विषय पर अर्जी भी लगाई जाएगी।वहीं इस विषय में डीसी किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि अबतक किन्नर कैलाश यात्रा को प्रतिबंध करने को लेकर किसी भी संबंधित गाँव से प्रस्ताव को लेकर देव समाज व कमेटीयों की सूचना मुझे नहीं दी गयी है। और अगर किन्नर कैलाश की यात्रा के विषय में संबंधित ग्रामीण इलाकों से देव समाज,कमेटीया मिलने आती है तो उसके बाद इस विषय पर चर्चा की जाएगी।