सीमेंट उद्योगपतियों को उप मुख्यमंत्री की दो टूक 

सीमेंट उद्योगपतियों को उप मुख्यमंत्री की दो टूक 

राज बदल गया है, तुम भी बदल जाओ, सीधे तरीके से कारखाने चलाओ 

हिमाचल प्रदेश को 75 हजार करोड़ के कर्ज तले दबाने के लिए भाजपा मांगे जनता से माफी

शिमला, 06 जनवरी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में सीमेंट कारखाने चला रहे उद्योगपतियों से दो टूक शब्दों में कहा है कि वह सीधे तरीके से सीमेंट कारखाने चलाएं और लोगों के हकों को उन्हें दें। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को यह बात समझ लेनी चाहिए कि प्रदेश में राज बदल चुका है, इसलिए तुम भी बदल जाओ। अग्निहोत्री आज विधानसभा में सत्ता दल कांग्रेस द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के ट्रक ऑपरेटरों के साथ खड़ी है और उनके हितों की रक्षा करेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व जयराम ठाकुर, प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपए का कर्ज छोड़ कर गई है। इसमें से 27 हजार करोड़ रुपए का कर्ज अकेले जयराम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में लिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते पांच सालों में जयराम ठाकुर सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करके रख दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आकंठ कर्ज में डुबोने के लिए भाजपा प्रदेश की जनता से माफी मांगे। उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 900 संस्थान बंद करने के फैसले को सही ठहराया और कहा कि इनके संचालन पर पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च होनी थी, लेकिन पूर्व सरकार ने बजट में एक भी पैसे का प्रावधान नहीं किया। उन्होंने पूछा कि क्या यह कोई लाले की दुकान है। उन्होंने भाजपा को जनता द्वारा नकारे हुए लोग करार दिया और कहा कि उसे इस बात पर मंथन करना चाहिए कि उन्हें जनता ने क्यों नकारा।
अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा अपनी मानसिकता बदले और माने कि वह अब सरकार में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा संस्थानों को डिनोटिफाई करने के मुद्दे पर अदालत चली गई है और यह मु्द्दा अदालत के विचाराधीन है। ऐसे में अब उसे इस मुद्दे को सदन में उठाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने भाजपा पर राज्यपाल के अभिभाषण पर रचनात्मक बहस नहीं करने का आरोप भी लगाया। अग्निहोत्री ने कहा कि यदि हम चाहते तो भाजपा सरकार के पांच साल के कच्चे चिट्ठे खोल देते और विपक्ष का सदन में बैठना मुश्किल हो जाता, लेकिन कांग्रेस ने सदन में अच्छी परंपराएं डालने के लिए ऐसा नहीं किया। इसके बावजूद सत्र के आखिरी दिन भाजपा का वाकआउट उसकी बौखलाहट को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष, सरकार को धमकाने का प्रयास न करे। क्योंकि फाइलें और दस्तावेज कभी भी खुल सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में प्रदेश में नौकरियां बिकती रही और भाजपाई लुटेरे बने रहे, जिसका कांग्रेस सरकार पर्दाफाश करेगी।
अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार स्थिर, टिकाऊ और स्थाई है और जयराम ठाकुर तो क्या कोई परिंदा भी इस पर चोंच नहीं मार सकता तथा सरकार पांच साल चलेगी। उन्होंने कहा कि हम पांच साल काम करेंगे और प्रदेश हित के लिए काम करेंगे। उन्होंने भाजपा पर विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी का राजनीतिकरण करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ओपीएस लागू करने के लिए वचनबद्ध है। अग्निहोत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि गऊ के रखवालों को ही आज गोबर से आपत्ति हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र से अपने हक-हकूक लेने के लिए सरकार हर कदम उठाएगी।
9 घंटे चली सदन की कार्यवाही 
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन और 14वीं विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही 9 घंटे चली। इस दौरान कुल तीन बैठकें हुई। पहले दिन जहां विधायकों को शपथ दिलाई गई, वहीं दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव और राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। इस दौरान विधानसभा परिसर में पौधारोपण भी किया गया और दो विधेयक भी पारित किए गए। सत्र के आखिरी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई और इसे पारित किया गया। उन्होंने इस दौरान सत्र के अंतिम दिन विपक्ष के व्यवहार की निंदा की। इसी के साथ प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।