देश के सबसे लम्बे और सबसे अधिक ऊंचाई वाले दिल्ली-लेह रूट पर बस सेवा आरंभ
शिमला, 1 जुलाई। देश के सबसे लम्बे और ऊंचाई वाले दिल्ली-लेह रूट पर आज से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हो गयी है। केलंग से आज लेह के लिये बस सेवा को लाहौल स्पिति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केलांग डिपो की बस में सैलानियों को दिल्ली से लेह तक सफर करने के लिए 1548 रुपये किराया देना होगा। अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद दिल्ली से लेह की दूरी अब 46 किलोमीटर कम होकर 1026 किलोमीटर रह गई है। निगम की बस सबसे लंबी दूरी की ये बस सेवा 16500 फीट ऊंचे बारालाचा, 17480 फीट तंगलंगला और 16616 फीट लाचुंगला को पार कर लेह पहुंचेगी।
कोरोना के चलते यह रूट करीब डेढ़ साल तक बंद रहा। अब अंतरराज्यीय बस सेवा आरम्भ होते ही सबसे लंबी दूरी की बस सेवा भी आरम्भ हो गयी है। लेकिन बिना आरटीपीसीआर टेस्ट के सैलानियों को लद्दाख में एंट्री नहीं मिलेगी। लद्दाख प्रशासन ने अभी तक आरटीपीसीआर टेस्ट की शर्त नहीं हटाई है।
परिवहन निगम डिपो केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि आज इंटर स्टेट बस सेवा आरंभ होते ही केलंग से लेह बस सेवा आरम्भ हो गई है। लगभग 1026 किलोमीटर लंबे लेह रुट की बस बारालाचा, तंगलंगला, लाचुंगला को पार कर लेह पहुंचेगी। सितंबर 2019 के बाद ये पहली सेवा है। इससे पर्यटकों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने दिल्ली-लेह बस में सफर करने वाले सैलानियों से अपील की है कि लेह की तरफ सफर करने से पहले आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट जरूर लायें।
पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि सितंबर 2019 के बाद आज लेह के लिये सेवा आरम्भ हुई है, और ये स्पेशल रूट चार दर्रे से होकर गुजरने वाली काफी जोखिम भरी है, पर एचआरटीसी सेवाएं प्रदान कर रही है। इससे पर्यटकों को लाभ होगा।