हिमाचल में फिर बढ़ने लगा कोरोना से मौत का आंकड़ा
FEB 24, 2022शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ने लग पड़ा है। राज्य में बीते रोज इस गंभीर महामारी के चलते सात लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इनमें सबसे अधिक जिला कांगड़ा और हमीरपुर के तीन-तीन लोगों ने अपनी जान गवाई है जबकि मंडी में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि प्रदेश में अभी संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। राज्य में एक्टिव केस अभी पंद्रह सौ के करीब है। संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आने से रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है। जबकि संक्रमण दर भी लगातार घट रही है।