करोना  के कारण 50 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु

करोना  के कारण 50 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु
जिला में 87 एक्टिव मामले
रिकवरी रेट में भी तेजी से सुधार‌।
चंबा /चंबा में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की करोना संक्रमित होने के कारण मृत्यु हो गई है । इस मृत्यु के अब तक जिला में कुल 180 लोग करोना के कारण मौत का ग्रास बने हैं इसी के साथ ही कोरोना पॉजिटिव संक्रमित रोगियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। मंगल वार तक जिला में करोना संक्रमित लोगों की संख्या 87 तक पहुंच गई। मंगल वार को आई टेस्ट रिपोर्टों के अनुसार जिला भर में कुल 305 सैंपल लिए गए जिनमें से 23 पॉजिटिव पाए गए ,इसमें राहत की बात यह रही कि जितने लोग संक्रमित हुए उतनी ही रिकवरी भी हुई है। आंकड़ों के अनुसार अगर देखा जाए तो वह अब तक जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 4 लाख 58 हजार 823 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से 18 हजार 418 कोविड-19 के मामले दर्ज किए। अब जबकि हर रोज कोविड-19 मामलों में इजाफा हो रहा है मगर संतोषजनक बात यह है कि रिकवरी का प्रतिशत भी अच्छा है। वर्तमान में कुल 87 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं । उधर जिला स्वास्थ्य अधिकारी चंबा कपिल शर्मा ने बताया कि जिस एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मंगलवार अल सुबह मृत्यु हुई थी वह चंबा शहर के वह ओबड़ी मुहल्ला  का निवासी था। 14 अप्रैल को उसे मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार हेतु लाया गया तथा रैट टेस्ट में वह पॉजिटिव पाया गया उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे टांडा रेफर किया गया तथा 18 अप्रैल को उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उसकी मृत्यु हो गई।