पत्नी का शव लेने ससुराल पहुंचे व्यक्ति पर जानलेवा हमला….
November 22, 2021 काँगड़ा
पुलिस थाना पंचरुखी के तहत मारपीट का मामला सामने आया है। भंभेड़ क्षेत्र निवासी व्यक्ति से उसी के ससुराल वालों ने मारपीट कर डाली। हुआ यूँ कि रवि कुमार की पत्नी लता देवी को उसके मायके पक्ष के लोग शुक्रवार को अपने साथ ले गए। इस दौरान जब लता की तबियत बिगड़ी तो परिजन अगले दिन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने लता को अगले दिन अस्पताल लेकर आने की बात की। इसी बीच रविवार सुबह ही लता की ज्यादा तबीयत बिगड़ गई तथा उसकी मौत हो गई। जिसके बाद महिला के मायके पक्ष ने लता की मौत की जानकारी ससुराल पक्ष को दी। सूचना मिलने के बाद ही महिला का पति रवि कुमार पंचायत के प्रधान व अन्य लोगों के साथ ससुराल पहुंचा। यहां ससुराल पक्ष के 3 लोगों ने रवि कुमार पर हमला करना शुरू कर दिया। वही दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट को देखकर पुलिस ने बीच बचाव किया और उन्हें छुड़ाया। रवि कुमार की माने तो वह मायके पत्नी का शव लेने पहुंचा था और इसी दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर हमला कर दिया। तो वहीं दूसरी तरफ महिला के मायके पक्ष ने ससुरालियों द्वारा बेटी को प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप जड़े है। वहीं पुलिस की माने तो महिला की मौत मामले में जांच की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मायके और ससुराल पक्ष के लोगों के बयान दर्ज किये गए है।