दवाइयां लेने चंडीगढ गए व्यक्ति का नाले से बरामद हुआ शव
MAR 29, 2022 कांगड़ा
पुलिस चौकी रानीताल के तहत रसूह चौक के निकट स्थित पुल के नीचे से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। राजीव वर्मा (50) पुत्र अजीत कुमार वर्मा निवासी कांगड़ा दवाइयां लेने के लिए घर से चंडीगढ़ को निकले थे जिनका शव सुबह के वक्त नाले में मिला। स्थानीय लोगों ने जब व्यक्ति का शव नाले में पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत थाना हरिपुर और रानीताल पुलिस चौकी को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यक्ति के परिजनों को मौके पर बुलाया गया तो शव की शिनाख्त हुई। परिजनों ने बताया कि राजीव कांगड़ा में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान करते थे और रात को वह घर से यह कह कर निकले थे कि वह दवाई लेने चंडीगढ़ जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई है और परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।