लाहौल के पट्टन वैली में कृषि विभाग करेगा फसलों के नुकसान का आकलन

लाहौल के पट्टन वैली में कृषि विभाग करेगा फसलों के नुकसान का आकलन

शिमला, 31 जुलाई। भारी बारिश और बाढ़ के चलते लाहौल-स्पीति की पट्टन वैली में फसलों को होने वाले नुक्सान के आकलन के लिए कृषि विभाग टीमों का गठन करके इस कार्य को अंजाम देगा। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि जिला कृषि अधिकारी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि किसानों को राहत मिल सके।

उपायुक्त ने कहा कि बारिश और बाढ़ से पट्टन वैली के किसान मटर, गोभी समेत अन्य कृषि उत्पाद को समय पर बिक्री के लिए नहीं भेज पाए हैं। सड़क सुविधाएं बाधित होने के चलते उन्हें स्वाभविक तौर पर आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ा है।