शिमला नगर निगम चुनाव से ठीक पहले पार्षद मीरा शर्मा ने दिया इस्तीफा
FEB 24, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव को लेकर हलचल तेज़ हो गई है। अप्रैल-मई माह में होने वाले नगर निगम शिमला के चुनाव से पहले ही भाजपा पार्षद मीरा शर्मा ने इस्तीफा दें दिया है। पार्षद ने चुनाव से ठीक पहले ही अपने पद से इस्तीफा देकर हर किसी को हैरान कर दिया है। बता दें कि पार्षद मीरा शर्मा ने शिमला नगर निगम में तीन बार तीन अलग-अलग राजनीतिक दलों से पार्षद का चुनाव जीता है। उन्होंने पद
छोड़ने के पीछे निजी कारणों का हवाला देते हुए नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली और महापौर सत्या कौंडल को इस्तीफा सौंपा है।