Coronavirus/ हिमाचल में तेज़ी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस बढ़कर…
January 11, शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों संक्रमण के मामले तेजी से रफ्तार पकड़ने लगे हैं। संक्रमण के मामलों में एकदम से बढ़ोतरी होना कहीं ना कहीं लोगों की लापरवाही का ही नतीजा माना जा रहा है। बाजारो में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही लोग मास्क पहने नजर आ रहे हैं। लिहाजा, लापरवाही बरतने से ही संक्रमण के मामलों ने इस हद तक रफ्तार पकड़ी है। बता दें कि प्रदेश में अभी एक्टिव केस 4000 के भी ऊपर पहुंच गए हैं। 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1200 मामले सामने आए है। प्रदेश में एक्टिव केस 4186 है।
राज्य में कोरोना संक्रमण दर 12.07 प्रतिशत पहुंच गई है। कांगड़ा में 1265, सोलन में 609, हमीरपुर में 445, शिमला में 427, सिरमौर में 321, ऊना में 281, मंडी में 267, कुल्लू में 215, बिलासपुर में 185 हो गए हैं।