Coronavirus/ प्रदेश में बीते 10 दिनों से कोरोना मामलों में इजाफा, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा….
January 13, 2022 शिमला
हिमाचल में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। बता दे कि कांगड़ा जिला में तो कोरोना का आंकड़ा 411 के पार हो गया है, जबकि चार अन्य जिला में भी कोरोना ने शतक लगाया है। बता दे कि चार जिलों कांगड़ा, हमीरपुर, सोलन और शिमला में कोरोना पांव पसारता ही जा रहा है, जबकि हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में कोरोना के मामले कम हैं। इन जिलों में प्रतिदिन 20 से कम लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इन सब मामलों के साथ ही हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 6937 हो गई है। कुल 236639 एक्टिव केस हिमाचल में मौजूदा समय में हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की बात करें तो बिलासपुरमें 349, सबसे ज्यादा कांगड़ा 1704, चंबा में 145, हमीरपुर में 874, किन्नौर में 110, कुल्लू में 364, लाहुल-स्पीति में 12, मंडी में 515, शिमला में 752, सिरमौर में 485, सोलन में 1122 और ऊना में 505 एक्टिव केस है।