कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई सरकार की चिंता, पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई सरकार की चिंता, पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

January 13, 2022 

देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ आज अहम बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक के जरिए पीएम मोदी राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों के मौजूदा हालातों की समीक्षा करेंगे। बैठक 4.30 बजे शुरू होगी, जिसमे कई राज्यों के मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में राज्यों के कोरोना हालातों को लेकर समीक्षा होगी। माना जा रहा है मीटिंग के बाद केंद्र की मोदी सरकार अहम फैसले ले सकती है। वहीं इससे पहले रविवार को भी पीएम मोदी ने बैठक बुलाई थी, जिसमे उन्होंने कोविड स्थिति की समीक्षा करते हुए जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने और मिशन मोड में किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान को तेज करने का आह्वान किया था।