प्रसिद्ध मंदिर बगलामुखी में कोरोना की दस्तक
January 14, 2022 काँगड़ा
जिला कांगड़ा में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नही ले रही है। हिमाचल के 12 जिलों में से जिला कांगड़ा कोरोना के मामलो में सबसे आगे है। यहां प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। वीरवार को भी जिले में कोरोना संक्रमण के 354 नए मामले सामने आए। बता दे कि प्रसिद्ध बगलामुखी मंदिर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहां पांच कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए है। इतना ही नही पुलिस थाना ज्वालामुखी और पुलिस लाइन धर्मशाला का एक-एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया हैं। वहीं, बाहरी राज्यों से आए आठ पर्यटकों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इनमें दो लोग मुंबई, एक बेंगलुरु, तीन पंजाब और दो गुजरात के पर्यटक शामिल हैं।
उधर, सीएमओ कांगड़ा डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि अभी तक जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के कुल 54857 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 51719 मरीजों ने वायरस से जंग जीत ली है। इस समय जिला कांगड़ा में 1952 एक्टिव केस पहुंच गए हैं।