कोरोना पर आज फिर होगी चर्चा, पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक
January 11, 2022
देश में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोविड-19 के 1.68 लाख नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं इस दौरान 277 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है। देश में एक्टिव केस 8 लाख से अधिक हो गए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कोविड-19 को लेकर बैठक करेंगे।
बता दें कि यह बैठक आज शाम 4:00 बजे शुरू होगी। गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को भी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री, गृह मंत्री, गृह सचिव, कैबिनेट सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद थे। बैठक में पीएम ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते बढ़ रहे कोविड मामलों के मद्देनजर तैयारियों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए थे।