हिमाचल में 18 साल से ऊपर के हजारों विद्यार्थियों को लगी कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले विद्यार्थी नहीं बैठ सकेंगे परीक्षा में
शिमला, 28 जून। हिमाचल प्रदेश में पहली जुलाई से आरंभ हो रही स्नातक स्तर की परीक्षाओं में बैठने वाले हजारों विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने का प्रदेश व्यापी अभियान आज से आरंभ हो गया। दो दिनों के इस अभियान के दौरान प्रदेश के 36 हजार से अधिक छात्रों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इस अभियान में विद्यार्थियों के अलावा शिक्षा विभाग के शिक्षक और गैर-शिक्षक भी शामिल हैं। इस अभियान के तहत टीका नहीं लगवाने वाले खासकर कॉलेज के विद्यार्थियों को स्नातक कक्षाओं की पहली जुलाई से आरंभ हो रही परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं होगी।
जानकारी के मुताबिक आज प्रदेश भर में 200 से अधिक टीका केंद्रों के माध्यम से शिक्षकों, गैर शिक्षकों व छात्रों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगवाने वालों में मिड डे मील कर्मचारी व जलवाहक भी शामिल है। सरकार ने टीकाकरण के लिए 150 टीकाकरण केंद्र स्कूलों में बनाए हैं जबकि 50 टीकाकरण केंद्र कॉलेजों में स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा पीएचसी और सीएचसी में भी कोरोना वैक्सीन का टीका विद्यार्थियों को लगाया जा रहा है।
प्रदेश सरकार के विद्यार्थियों के टीकाकरण के इस अभियान का उद्देश्य परीक्षाओं के दौरान कोरोना संक्रमण का खतरा कम करने और स्कूल खोलने से पहले पूरे स्टाफ को कोरोना वैक्सीन लगाना है। इस टीकाकरण अभियान का एक बड़ा पहलू ये भी है कि इसमें निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षक, गैर शिक्षक और विद्यार्थी भी शामिल हैं।