सभी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाना सरकार का लक्ष्य : सहजल

30 नवम्बर तक सभी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाना सरकार का लक्ष्य : सहजल

स्वास्थ्य मंत्री ने जनमंच में 200 पात्र लोगों को वितरित किए निःशुल्क गैस कनेक्शन

शिमला, 12 सितंबर। हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक सभी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है, ताकि कोराना महामारी को फैलने से रोका जा सके। यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने आज सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटी पधोग में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से देश के साथ प्रदेश का विकास भी प्रभावित हुआ है, लेकिन उसके बावजूद प्रदेश सरकार ने बेहतरीन तरीके से कार्य किया है, जिसके फलस्वरूप प्रदेश में कोविड वैक्सीन के प्रथम डोज को शत-प्रतिशत पात्र लोगों को लगाने में सफलता हासिल की है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक अनुठा प्रयास है, जिसमें आम आदमी की सहभागिता सुनिश्चित की गई है, जिसका सीधा लाभ आम-जन को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनमंच में लोगों को अपनी समस्याओं को रखने का मौका मिलता है और मौके पर उनकी समस्याओं का निवारण किया जाता है। इसके अलावा सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है। जनमंच जनता और सरकार के बीच सीधे संवाद का बेहतरीन माध्यम है, जिसके अंतर्गत लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर ही निपटान किया जाता है।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबधित कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकतर मामलों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए संबधित विभागों के अधिकारियों निर्देश दिए गए।

जनमंच कार्यक्रम आरंभ होने से पहले स्वास्थ्य मंत्री ने स्कूल परिसर में एक बूटा बेटी के नाम योजना के अन्तर्गत देवदार का पौधा रोपित किया और  कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 200 पात्र महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन भी वितरित किए।