कुल्लू दशहरे में कड़ाई से लागू होगी कोरोना एसओपी

कुल्लू दशहरे में कड़ाई से लागू होगी कोरोना एसओपी

डबल डोज वाले देवलू ही ले सकेंगे दशहरा उत्सव में हिस्सा

शिमला, 12 अक्तूबर। कोरोना महामारी के साये में आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में इस वर्ष कोरोना वैक्सीन की डबल डोज ले चुके देवलू, पुजारी और कारकुन ही दशहरा उत्सव में हिस्सा ले सकेंगे। कुल्लू जिला प्रशासन व दशहरा आयोजन कमेटी ने दशहरा उत्सव के दौरान कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए इस तरह के कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है। दशहरा उत्सव के लिए गठित टास्क फोर्स की आज आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त व दशहरा कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिस व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लिए हुए 84 दिन की अवधि पूरी नहीं हुई है वह व्यक्ति भी ढालपुर मैदान नहीं आ सकेगा।

आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला में 340237 लोगों को कोरोना की पहली डोज उपलब्ध करवाई गई है और दूसरी डोज 173034 लोगों ने ही प्राप्त की है और इस तरह अभी तक केवल 50 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगी है। उन्होंने चिंता जाहिर की कि जिला में लगभग 36000 लोग ऐसे हैं जिन्हें पहली डोज प्राप्त किए 84 दिन की अवधि पूरी हो गई है लेकिन दूसरी वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि ढालपुर मैदान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दशहरा के दौरान तीन विशेष काउंटर स्थापित किए जाएंगे जिनमें लोगों का वैक्सीनेशन करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि एक आंगनवाड़ी के अंतर्गत केवल 300 लोग हैं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की कि अगले तीन-चार दिनों के भीतर सभी घरों में वैक्सीनेशन के स्टेटस का पता करके इसकी सूची तैयार कर ले और लोगों को दूसरी डोज प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें और आग्रह करें। उन्होंने कहा कि गांव के क्लस्टर बनाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाइल वैन के माध्यम से भी लोगों को घर द्वार के समीप वैक्सीन की दूसरी डोज उपलब्ध करवाई जा सकती है।