हिमाचल में 31 जनवरी तक बढ़ी कोरोना बंदिशें
स्कूल भी 31 तक बंद, जारी रहेगा फाइव डे वीक
शिमला, 24 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों में हो रही जोरदार वृद्धि और ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए जयराम ठाकुर सरकार ने कोरोना बंदिशें 31 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। कोरोना बंदिशें बढाने का फैसला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज शिमला में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। कोरोना बंदिशें बढ़ाने को लेकर मुख्य सचिव की ओर से तत्काल आदेश भी जारी कर दिए गए हैं जो तुरंत प्रभावी हो गए हैं।प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में शिक्षण संस्थान अब 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। प्रदेश सरकार ने पहले 26 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया था। अधिसूचना में कहा गया है कि कार्यालयों में फाइव डे वीक की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी और कर्मचारी आधी संख्या में ही रोस्टर के अनुसार कार्यालय आएंगे। सरकार ने सामाजिक दूरी, नो मॉस्क-नो सर्विस और सामाजिक, धार्मिक तथा राजनीतिक कार्यक्रमों में क्षमता के 50 फीसदी के बराबर ही उपस्थिति की अनुमति जैसी व्यवस्थाओं को पहले की तरह ही लागू रखा है। इनडोर खेल परिसर जिम व स्वीमिंग पुल पूरी तरह बंद रहेंगे। ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बावजूद सरकार ने फिलहाल राज्य के बाहर से आने वाले लोगों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाने का निर्णय लिया है। इस बीच प्रदेश में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में आज अभी तक छह लोगों की कोरोना से जान चली गई। प्रदेश में बीते एक सप्ताह में 50 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है
स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना संक्रमिमत होने की जानकारी दी है और उन लोगों से खुद ही ख्याल रखने की अपील की है जो उनसे पिछले कुछ दिनों के दौरान मिले थे। इससे पहले प्रदेश के शिक्षा मंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, प्रदेश भाजपा सह प्रभारी और कई अन्य राजनीतिक हस्तियां कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।