कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक्टिव केस 900 के करीब
January 5, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ने शुरू हो गए है। हालाँकि, ओमिक्रोन वेरिएंट का अभी प्रदेश में एक ही मामला समाने आया है। परन्तु इन दिनों कोविड-19 के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है जिससे स्वास्थ्य विभाग सहित प्रदेश सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें खींचनी शुरू हो गई है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एकदम से बढ़ोतरी हुई है। आलम यह है कि जो एक्टिव केस 500 के करीब थे अब वही बढ़कर 800 के भी ऊपर पहुंच गए हैं। राज्य में अभी एक्टिव केस 859 हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 3.71 प्रतिशत दर्ज की गई। सबसे अधिक कांगड़ा में 327, शिमला में 128, सोलन में 89, ऊना में 73 एक्टिव केस हैं।