कोरोना संकट – मकर संक्रांति स्नान पर हरिद्वार में लगी रोक, सूने पड़े घाट
January 14, 2022
मकर संक्रांति पर्व पर हरकी पैड़ी में दूर दूर से श्रद्धालु स्नान करने आते हैं। लेकिन इस बार कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए हरकी पैड़ी क्षेत्र को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हरकी पैड़ी पर मकर संक्रांति से पूर्व गुरुवार को हजारों लोगों ने रोजाना की तरह स्नान किया। हालांकि, अन्य दिनों की तुलना में भीड़ बीते कल कम थी। लेकिन देर रात अचानक स्नान करने वालों की संख्या हजारों में हो गई । सीसीआर टॉवर के निकट पंडित दीन दयाल पार्किंग का एक फ्लोर बाहरी लोगों के वाहनों से भर गया था। ऐसे में कोरोना की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन ने स्नान पर रोक लगा दी है। हरकी पैड़ी क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। जिसके चलते हरकी पैड़ी क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।