हिमाचल में कोरोना का कहर जारी, गोविंद सिंह ठाकुर भी हुए संक्रमित

हिमाचल में कोरोना का कहर जारी, गोविंद सिंह ठाकुर भी हुए संक्रमित

January 14, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बता दे कि आज जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप संक्रमित पाए गए, तो वही हिमाचल के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव पाई गई। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी।गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले 2 दिनों से मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं था जिस कारण मैंने स्वयं को आइसोलेट कर दिया था। आज दोपहर जब मैंने कोविड-19 के संक्रमण की जांच करवाई तो वह संक्रमित पाए गए। उन्होंने कहा कि गत रोज जो भी लोग मुझसे मिले हैं वह अपनी निगरानी रखें और कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तुरंत अपनी जांच करवाएं। बता दें कि इन दिनों कोरोना के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। हर रोज रिकार्ड तोड़ कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में चिकित्सकों से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ तक और पुलिस कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं।