उपचुनाव में भाजपा को मिलेगा जनता का करारा जवाब : मुकेश

उपचुनाव में भाजपा को मिलेगा जनता का करारा जवाब : मुकेश

शिमला, 9 अक्तूबर। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनता उपचुनावों में भाजपा को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हैरानी का विषय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दम पर टिकट दिलाने में भी सफल नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमें भाषा का ज्ञान बांटने से पहले मुख्यमंत्री स्वयं अपने शब्दों को संभाले। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता की आवाज बन रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार के विरुद्ध मुद्दों की भरमार है और कुशासन, भ्रष्टाचार ,माफिया महंगाई, बेरोजगारी विकास के झूठे लारेलप्पे इन सब को जनता के बीच ले करके जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मजबूती के साथ योग्यता के आधार पर टिकट दिए हैं और भाजपा के हाथ पांव फूल चुके हैं। उन्होंने कहा कि बगावत सीधे सीधे भाजपा में देखने को मिल रही है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि परिवारवाद तो बहाना है असल में भाजपा में किस को कैसे निपटाना है यह सब चल रहा है, किस मंत्री ने क्या किया? किस नेता ने क्या किया? यह जनता सब जानती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाना भाजपा के नेताओं की आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह को योग्यता के आधार पर टिकट दिया गया है, वह पहले भी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं, अन्य टिकट भी योग्यता के चलते ही दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में कांग्रेस अनेक कार्यकर्ता डिजर्व करते हैं जो टिकट ले सकते हैं उनका भी सम्मान है। उन्होंने कहा कि विचारधारा और पार्टी के निर्णय का सब  सम्मान रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं।

मुकेश ने कहा कि उपचुनाव पूरी तरह से भाजपा के डबल इंजन की सरकार की पोल को खोल देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता जो सड़कों की बातें करते थे वह बताएं कि आप सड़कों पर कहां है? राष्ट्रीय राजमार्ग कहां है? हवाई पट्टी कहां है? उन्हें कहा है कि सिर्फ हवाई जहाज में घूमने का जुगाड़ दिया गया है? इसके अलावा विकास को लेकर कोई विजन नहीं दिखता है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर शुरू से ही स्टेरिंग को ठीक से पकड़ नहीं पाए हैं, इसलिए गाड़ी कभी इधर कभी उधर जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्जा लेकर के जिस प्रकार से प्रदेश को कर्ज में डूबया रहा जा रहा है, मुकेश ने कहा कि पेट्रोल के दाम ₹100 पार कर गए हैं, डीजल के दाम ₹90 पहुंच गए हैं, सरसों का तेल उचित मूल्य की दुकानों में भी महंगा हो गया है, राशन के दाम बढ़ रहे हैं और केंद्र की सरकार भी सरकारी संपत्तियों को बेचने पर लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच मसले रख रहे हैं ,फैसला जनता करेगी और जनता महंगाई से तंग है और जिस प्रकार से सरकार सरकारी क्षेत्र को खत्म करने जा रही है उसको लेकर के एक विरोध है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा किसान और बागवान की समस्याओं को सुलझाने के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से किसानों से अन्याय अत्याचार किया जा रहा है वह निश्चित रूप से निंदनीय है।