बागवानी मंत्री के सभी काले कारनामे उजागर करेगी कांग्रेस : राठौर

बागवानी मंत्री के सभी काले कारनामे उजागर करेगी कांग्रेस : राठौर

शिमला, 25 जून। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बागवानी मंत्री मेहन्द्र सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि वह अपनी सीमाएं लांघने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस उनके सभी काले कारनामे उजागर करेगी। राठौर ने बागवानी मंत्री द्वारा मुख्य सचिव से बदसलूकी पर कड़ा रोष प्रकट करते हुए कहा कि एक ईमानदार और महेनती अधिकारी के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जा सकता।

राठौर ने आज शिमला में महेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अनेकों बार अधिकारियों से बदसलूकी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि आजक ल वह मंडी संसदीय क्षेत्र के चुनावी दौरे पर हैं और झूठ बोल कर घोषणाओं में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि रेणुका विधानसभा उप चुनाव के दौरन उन्होंने यहां सड़को के किनारे पानी की पाइपों को यह कह कर रखवाया था की उनके गांवों को पानी की योजनाएं चालू की जा रही है। चुनाव खत्म होते ही पाईपे वहां से गायब कर दी गई। उन्होंने मंत्री के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि दुर्भाग्य से आज बागवानी विभाग एक ऐसे अकुशल मंत्री को दिया गया है जिसका बागवानी का ज्ञान शून्य है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि बागवानी का 1136 करोड़ का एक प्रोजेक्ट अबतक अधर में लटका है।

राठौर ने बागवानों व किसानों की फसलों की बीमा राशि का भुगतान न करने और एचपीएमसी द्वारा बागवानों का पिछले तीन सालों से उनके बकाया राशि का भुगतान न करने पर रोष जताते हुए कहा कि कांग्रेस कल से प्रदेशभर में जिला स्तर पर किसानों व बागवानों के साथ-साथ आम लोगो, कारोबारियों, कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभाव, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जन आक्रोश सप्ताह शुरू करने जा रही है।