शिमला, 10 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश भाजपा चुनाव समिति के प्रमुख गणेश दत्त ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी देशद्रोहियों के चंगुल में फंसी है। एक ओर कांग्रेस के नेता नवजोत सिद्धू जहां पाकिस्तान परस्त होने के नारे लगाते हैं वहीं दूसरी ओर कन्हैया कुमार देश के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाने वाले अफजल गैंग के हिमायती हैं। ऐसे में अब प्रदेशवासियों को फैसला करना है कि उन्हें देशद्रोहियों के साथ जाना है या राष्ट्रवादियों के साथ।
गणेश दत्त ने शिमला में पार्टी कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुश्किल समय में भी देश की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे और कोरोना से लड़ने में देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अहम भूमिका निभाई। कोरोना महामारी के दौरान कोई भूखा न रहे इसके लिए बीते दो सालों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश भर में नि:शुल्क राशन बांटा जा रहा है। यही नहीं देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का आंकड़ा भी 96 करोड़ तक पहुंच गया है।
गणेशदत्त ने कहा कि भाजपा जहां देश की सम्मान की बात करती है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस देश के टुकड़े करने की बात करती है। उन्होंने कांग्रेस से अपनी नीति स्पष्ट करने को भी कहा।