सत्ता की लालसा में जनता को भी भूल बैठे विपक्षी नेता : विनोद ठाकुर
चुनाव नजदीक देख अनदेखी के नए झूठ के साथ एक्टिव हुए कांग्रेसी
शिमला, 25 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं के भेदभाव के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता सत्तासुख जाने के बाद राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो गए थे। जिस जनता ने उन्हें अपना नुमाइंदा चुना उसकी भी कोई परवाह नहीं की। कांग्रेस की हार उसकी पांच साल की कार्यप्रणाली का परिणाम थी। अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो ये नेता जयराम सरकार के खिलाफ सक्रिय हो गए हैं।
उन्होंने कहा साढ़े तीन साल तक जनता की सुध न लेने वाले विपक्षी नेता अब सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। जबकि जनता ने जयराम सरकार की हर क्षेत्र के समग्र विकास की नीतियों को हर बार सराहा है। प्रदेश का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां विकास न पहुंचा हो। अनदेखी के आरोप राजनीति चमकाने का जरिया तो हो सकते हैं, लेकिन इससे जनता का विश्वास नहीं जीता जा सकता।