कांग्रेस की एपीडा से मिले धन पर श्वेत पत्र की मांग
राठौर ने पूछा, स्वर्णिम रथ यात्रा व जनमंच में लोग इक्ट्ठे होंगे या नहीं
शिमला, 9 सितंबर। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा एपीडा के तहत एचपीएमसी को सी.ए. स्टोर खोलने को दिए धन के खर्च और कितने बागवानों व किसानों को इसका लाभ मिल रहा है इसपर सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। राठौर ने आज शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भाजपा राज्य में अपनी हार सामने देखकर उपचुनावों से भाग खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग प्रदेश में बढ़ते कोविड का हवाला दे रही है तो प्रदेश सरकार स्वर्णिम रथ यात्रा, जनमंच की तैयारी कैसे कर रही है। उन्होंने पूछा कि क्या इनमें लोग एकत्रित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अपने बड़े-बड़े आयोजन कर रही है पर चुनावों से भाग रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी समय चुनावों के लिए तैयार है।
मुख्यमंत्री के नए हेलीकॉप्टर खराब होने के एक सवाल पर राठौर ने इस पूरे सौदे की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ने इतना महंगा नया हेलीकॉप्टर लीज पर लिया है तो उसे बताना चाहिए कि क्या यह हेलीकॉप्टर पुराना है जो इतनी जल्दी खराब हो गया।
आईजीएमसी में लंगर विवाद पर राठौर ने कहा कि राई का पहाड़ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और जनहित में लंगर फिर से शुरू करने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने इस मामले में न्यायिक जांच के सरकार के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि इसमें किस बात की जांच होगी।
कांग्रेस नेता पूर्व विधायक जगजीवन पाल के साथ हुई बदसलूकी और हाथापाई के सवाल के जवाब पर राठौर ने मुख्यमंत्री से पूछा कि वह बताएं कि क्या वह जगजीवन पाल के साथ हुए दुर्व्यवहार का समर्थन करते है। उन्होंने मुख्यमंत्री के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक सरकारी समारोह का विरोध कर रहे थे, पर राठौर ने कहा कि कानून के तहत कोई भी कार्यवाही की जाती है न कि हाथापाई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने का पूरा अधिकार है।