कांग्रेस ने मांगी गडकरी से 69 राजमार्गों की जानकारी
विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पर श्वेत पत्र जारी करें गडकरी
शिमला, 25 जून। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्रीय भूतल व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उन 69 राजमार्गों की वस्तु स्तिथि जाननी चाही है जो गडकरी ने प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान घोषणा की थी। उन्होंने इस बारे श्वेतपत्र जारी करने की मांग उनसे की है।
शिमला में आज पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि गडकरी ने चुनावों के दौरान झूठ बोल कर लोगों को गुमराह किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बाद में इन परियोजनाओं से अपना हाथ खींच लिया और इन्हें रद्द कर दिया।
राठौर ने केद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा बीते कल फिर से 15 हजार करोड़ की घोषणा पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि पहले तो उन्हें पूर्व में की गई अपनी उन 69 राजमार्गों की घोषणा को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव, व जल्द ही होने वाले तीन उपचुनावों, मंडी लोकसभा उपचुनाव के दृष्टिगत फिर से प्रदेश के लोगों को गडकरी गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अब भाजपा नेताओं के किसी भी बहकावे में आने वाले नहीं हैं।