वीरेंद्र कंवर व सतपाल सत्ती ने सिल्वर मैडल के लिए निषाद कुमार को दी बधाई

वीरेंद्र कंवर व सतपाल सत्ती ने सिल्वर मैडल के लिए निषाद कुमार को दी बधाई

शिमला, 30 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर तथा छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने टोक्यो पैरालंपिक्स में सिल्वर मैडल विजेता अंब निवासी निषाद कुमार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि साधारण परिवार में जन्मे निषाद कुमार ने दृढ़ निश्चिय एवं कठोर परिश्रम से पैरालंपिक्स में रजत पदक हासिल कर इतिहास रच दिया है। निषाद कुमार की इस उपलब्धि से समूचा हिमाचल प्रदेश गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा रजत पदक विजेता निषाद कुमार को एक करोड़ रुपए का इनाम देने का भी स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया।