मौसम के बदलते तेवर के चलते आम लोग परेशान

मौसम के बदलते तेवर के चलते आम लोग परेशान
जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात
पांगी घाटी ने भी ओढी सफेद चादर ,चसक भटोरी मैं 2 फुट बर्फ गिरी

January 4, 2022 चंबा
जिला में मौसम के बिगड़ते मिजाज ने आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है पिछली रात से लगातार हो रही वर्षा तथा हिमपात के चलते पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। जहां जिला के निचले क्षेत्रों में वर्षा के चलते कड़ाके की ठंड हुई है वही ऊपरी क्षेत्रों में भारी हिमपात होने का भी समाचार है जनजाति क्षेत्र भरमौर की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से पारा माइनस तक पहुंच गया है आस्था का प्रतीक मणिमहेश झील पूरी तरह जम गई है। वही जिला के जनजाति क्षेत्र पांगी मैं भी हिमपात ने लोगों की मुसीबतों को और बढ़ा दिया है पांगी घाटी में करीब 1 से 2 फुट हिमपात हो चुका है तथा हिमपात का क्रम जारी है पांगी की ऊंची चोटियों तथा कुमार, भरटौर, सुराल भटोर, चसक भटौरी हिलुटवान भटौरी मैं 2 फुट के करीब हिमपात हो चुका है वही घाटी के मुख्यालय किलाड में भी हिमपात जारी है इस बर्फबारी के बाद घाटी के लोग घरों में दुबक गए हैं पांगी में जारी बर्फबारी के बाद एक बार फिर घाटी पूरे विश्व से कट गई है लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों में तंदूर का प्रयोग कर रहे हैं इस बर्फबारी के बाद घाटी में बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है पांगी के मुख्यालय किलाड में 1 फुट से ज्यादा हिमपात दर्ज किया गया है तथा मुख्यालय का संपर्क शेष विश्व से कट गया है । मुख्यालय से 19 पंचायतों का संपर्क कर चुका है यातायात ठप हो गया है सड़कें पूरी तरह से ठप होने के कारण क्षेत्र के लोगों को अब पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। आवासीय आयुक्त पागी बलवान चंद का कहना है कि घाटी में देर रात से रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है जिस कारण ठंड बढ़ चुकी है उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि मौसम को देखकर ही घरों से बाहर निकले साथ ही घाटी के संवेदनशील इलाकों में ना जाएं जहां हिमस्खलन का खतरा है। मिंधल पंचायत मैं गांव के साथ लगते आछल नाला ने हिमखंड आने से पंचायत का संपर्क कट गया है।