नैहरिया प्रकरण पर जयराम दु:खी
पारिवारिक मामलों में विपक्ष को राजनीति न करने की सलाह
कुल्लू प्रकरण में जरूरत पड़ने पर होगी और कार्रवाई
शिमला, 28 जून। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा विधायक विशाल नेहरिया पर उनकी नवविवाहिता पत्नी द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा के आरोपों को दुखद करार दिया है। जयराम ठाकुर ने आज शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस घटना पर दु:ख जताया। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ये मामला पूरी तरह पारिवारिक है और विपक्ष को इसपर राजनीति नहीं करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि ये मामला पारिवारिक है इसलिए दोनों ही पक्ष इस पर विचार कर रहे हैं और उन्हें मामले को बिना किसी ज्यादा उतार चढ़ाव के सेटल करने का मौका दिया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि विशाल नेहरिया की पत्नी जोकि एचएएस अधिकारी हैं ने विधायक पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। विशाल नेहरिया की हाल ही में कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी हुई है और महज कुछ सप्ताह बाद ही इस नवविवाहित दम्पत्त में खटपट हो गई थी। इस पर विशाल नेहरिया की पत्नी ने पुलिस में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई है। इस पर जांच चल रही है और अभी तक इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। हालांकि पीड़िता ने पुलिस में अपने बयान भी दर्ज करवा दिए हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान कुल्लू के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह द्वारा मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी एएसपी बृजेश सूद को थप्पड़ मारने के मामले को आज एक बार फिर दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि इस मामले में सुबूतों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। एक अन्य सवाल के जवाब में जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा की वर्किंग ग्रुप की धर्मशाला में आयोजित बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने तथा वर्ष 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने पर विचार हुआ।