दूसरे दिन भी नहीं उड़ा मुख्यमंत्री का उड़न खटोला
55 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास
शिमला, 28 जुलाई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर आज लगातार दूसरे दिन उड़ान नहीं भर सका। मुख्यमंत्री को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंडी जिला के करसोग विधानसभा क्षेत्र का दौरा करना था और विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास का कार्यक्रम था लेकिन खराब मौसम के चलते उनका हेलीकॉप्टर शिमला से नहीं उड़ पाया। ऐसे में मुख्यमंत्री आज सड़क मार्ग से ही करसोग क्षेत्र के दौरे पर पहुंच गए और उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र में 55 करोड़ रुपए की विभिन्न सड़क, जलापूर्ति, पुल और भवन जैसी विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। गौरतलब है कि बीते रोज भी मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण नहीं उड़ पाने के चलते उन्हें स्पिति घाटी में विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से ही करने पड़े थे।
मुख्यमंत्री ने अशला में जलजीवन मिशन के अंतर्गत 10 करोड़ 28 लाख रुपये की उठाऊ पेयजल योजना बैहना खड्ड से सराहन, तेबन, ग्वालापुर, बालीधार, सनारली, 2 करोड़ 62 लाख रूपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना शाहोट, नांज एवं चैरीधार, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5 करोड़ 81 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सराहन से शनोग सड़क व शकैलड़ से तुमन सड़क में घोरली खड्ड पर 2 करोड़ 62 लाख रूपये के व्यय से बनने वाले पुल के शिलान्यास किए। उन्होंने 2 करोड़ 80 लाख रूपये के व्यय से निर्मित खड़ारगली-सोमाकोठी सड़क का उद्घाटन भी किया।
मुख्यमंत्री ने करसोग में एक करोड़ 26 लाख रूपये की लागत से निर्मित विषय विशेषज्ञ, बागवानीद्ध कार्यालय भवन, 16 करोड़ रूपये की लागत से बखरोट-सनारली-केलोधार-लुहरी सड़क के विस्तारीकरण कार्य, 4 करोड़ 55 लाख रूपये से बनने वाली ममेल-भनेरा सड़क व एक करोड़ 4 लाख रूपये की लागत से बनने वाले उप कोषागार कार्यालय का शिलान्यास किया। उन्होंने 2 करोड़ 91 लाख रूपये की लागत से तैयार दबरोट-महानधी सड़क, 85 लाख रूपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन सेरी बंगलो तथा 4 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से निर्मित सेरी-माहाबण सड़क का उद्घाटन किया।
जय राम ठाकुर ने अशला और करसोग में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कि कहा कि करसोग विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 51 पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं पर कार्य चल रहा है जिन पर लगभग 77 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान करसोग क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 42 करोड़ रुपये की लागत से 13 सम्पर्क सड़कों का निर्माण किया गया है। क्षेत्र में नाबार्ड के तहत 36 किलोमीटर सड़कों के निर्माण पर लगभग 27 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गयी जबकि राज्य योजना के अंतर्गत सड़कों व पुलों के निमार्ण पर लगभग 16 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गयी है।
जय राम ठाकुर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अशला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, अशला में पशु औषधालय खोलने, उच्च विद्यालय रिछणी को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, माध्यमिक विद्यालय बाग चैवासी को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने तथा क्षेत्र के तीन सम्पर्क मार्गो के निर्माण के लिए 10-10 लाख रूपये देने की घोषणा की।