मुख्यमंत्री ने की मंडी जिला में विकास कार्यों की समीक्षा

शिमला, 23 जुलाई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मंडी में नगर निगम मंडी की महापौर, उप-महापौर और पार्षदों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नगर निगम की महापौर दीपाली जैसवाल द्वारा निगम के कार्यालय में रिक्त पदों को भरने के बारे में दिए गए प्रस्ताव पर चर्चा की तथा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नगर निगम के नव मनोनीत पार्षदों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में विकास योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के बारे में चर्चा की तथा विभिन्न दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न विकासात्मक कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने बाद में जन समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकारियों को उनके त्वरित निपटारे के लिए आवश्यक निर्देश दिए।