शिमला, 23 जून। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके सुरक्षा प्रभारी एएसपी ब्रजेश सूद को कुल्लू के एसपी गौरव सिंह द्वारा थप्पड़ मारने के मामले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। मुख्यमंत्री ने मनाली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस तरह का विवाद नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विवाद के लिए जिम्मेवार किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की तुरंत जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।