सीएम जयराम ठाकुर ने पांवटा साहिब गुरुद्वारे में नवाया शीश

सीएम जयराम ठाकुर ने पांवटा साहिब गुरुद्वारे में नवाया शीश

February 1, 2022  पांवटा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांवटा साहिब गुरुद्वारे में मंगलवार को शीश नवाया। इतना ही नहीं वह राधा कृष्ण हनुमान यमुना मंदिर में भी माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, डीसी सिरमौर आरके गौतम, एसडीएम विवेक महाजन, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के उपप्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह मौजूद रहे। जानकारी अनुसार मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर उत्तराखंड चुनाव प्रचार में रवाना होने से पहले पांवटा साहिब के गुरुद्वारे में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यहां माथा टेका और सुख समृद्धि विकास के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पवित्र भूमि पांवटा साहिब का धार्मिक मानचित्र पर विशेष महत्व है, उनकी सरकार धार्मिक और औद्योगिक क्षेत्रों को रेल लाइन से जोड़े जाने के लिए व्यापक प्रयास कर रही है।