सीएम ने बुलाई कैबिनेट बैठक, लग सकती है और कोरोना बंदिशे
January 12, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में अब एक बार फिर से हिमाचल कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह बैठक शुक्रवार को आयोजित होगी जिसमें कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों पर चर्चा की जाएगी। इतना ही नहीं राज्य में और कोरोना बंदिशें लगाने पर भी फैसला हो सकता है। बैठक में वीकेंड कर्फ्यू सहित व्यापारिक प्रतिष्ठानों व प्राइवेट ऑफिस को हफ्ते में 5 दिन ही खोलने का फैसला हो सकता है। हालाँकि सरकारी दफ्तरों में पहले से ही फाइव डे वीक का निर्देश लागू है। इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों सहित अन्य लोगों के प्रदेश में प्रवेश पर भी कुछ पाबंदियां लग सकती है।