लाहौल स्पीति में आसमान से बरसी आफत

कई स्थानों पर एक साथ फटे बादल, जहालमा पुल बहा
मनाली-लेह सड़क सहित ज़िला में कई सड़कें बन्द
शिमला, 27 जुलाई। जनजातीय ज़िला लाहौल स्पीति में आज शाम लाहौल घाटी के अनेक स्थानों पर एक साथ बादल फटने से आधा दर्जन नालों में बाढ़ आ गई। इस अचानक आयी बाढ़ में जाहलमा पुल बह गया है। इस इलाक़े में संचार व्यवथा भी ठप्प है जिस वजह से प्रशासन से सम्पर्क नहीं हो रहा है। उदयपुर का केलंग से सम्पर्क कट गया है। जाहलमा नाले में आई भयंकर बाढ़ से जाहलमा, गोहरमा, फुडा, कोठी व रपडिंग गांव में दहशत फैल गई। लगभग 15 मिनट बाढ़ ने तबाही मचाई। ग्रामीणों ने बताया की बाढ़ का पानी पुल से ऊपर चढ़ गया तथा चारों ओर अंधेरा फैल गया।
बादल फटने से केलंग के साकस नाले सहित, बिलिंग, लौट, शंशा, जाहलमा, कमरिंग व थिरोट नाले में बाढ़ आ गई। जाहलमा  व साकस नाले में पानी अधिक आने से बीआरओ सहित किसानों-बागवानों को भारी नुकसान हुआ है। केलंग के साथ लगते नाले में बाढ़ आने से केलंग व आसपास के गांवों  में भी दहशत फैल गई। हालांकि जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन  नाले में बाढ़ आने से मनाली लेह मार्ग अबरुद्ध हो गया।  बाढ़ आती देख प्रशासन ने फुर्ती दिखाते हुए केलंग व जिस्पा में पर्यटकों को रोक दिया। दूसरी ओर काजा मार्ग पर छोटा दड़ा नाले में बाढ़ आ गई जिससे काजा से आ रहे वाहन बातल व मनाली ग्राम्फू से काजा जा रहे वाहन छतडू में फंस गए हैं। सूचना मिलते ही बीआरओ दोनों मार्गों की बहाली में जुट गया है। बीआरओ की माने तो केलंग के समीप नाले में आई बाढ़ से सड़क को नुकसान पहुंचा है। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि नालों में आई बाढ़ से बीआरओ को भारी नुकसान हुआ है। लेह मार्ग  कुछ घण्टों बाद बहाल होने की उम्मीद है जबकि उदयपुर व काजा मार्ग बहाली में समय लग सकता है। एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि  पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरा दिया गया है। पटन घाटी में जाहलमा पुल को नुक़सान पहुँचा है जिससे केलंग उदयपुर के बीच वाहनों की आवाजाही अबरुद्ध हो गई है। उन्होंने बताया कि परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है।