मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर दिल्ली जाने से पहले इलाज के लिए पहुंचे आइजीएमसी

कार्डियोलाजी विभाग में करवाया सामान्य चेकअप, इको व ईसीजी के टेस्ट भी लिए
आज सुबह अचानक बना दिल्ली जाने का कार्यक्रम, पहले था मंडी का प्रोग्राम

 February 18, 2022
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सुबह अचानक अपना इलाज कराने के लिए आइजीएमसी पहुंचे। यहां पर उन्होंने कार्डियोलॉजी विभाग में अपना इलाज कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री के हृदय से जुड़े इको टेस्ट से लेकर ईसीजी तक सभी टेस्ट किए गए । शुक्रवार को मुख्यमंत्री का मंडी जाने का दौरा प्रस्तावित था । इस दौरान मंडी में उन्होंने सिराज छात्र संगठन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। लेकिन, सुबह अचानक उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना। इस कारण मंडी का दौरा रद्द कर दिया गया। दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री ने मेडिकल चैकअप कर वाने के लिए दिल्ली का रुख किया। जानकारी है कि रात को अचानक सीने में दर्द के कारण वह आइजीएमसी गए थे तथा चेकअप के बाद वापिस लौट आए। आज सुबह वह फिर से आइजीएमसी टैस्ट लेने के लिए गए थे। वहीं राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के लेकर चर्चा है। कहा जा रहा है कि सीएम अपने हलके के छात्र संगठन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। इसी बीच दिल्ली से बुलावा आने पर उनका दिल्ली आने का कार्यक्रम तय किया गया। इससे पहले सुबह ही उन्होंने कुछ असहज महसूस करते हुए अस्पताल जाने का फैसला लिया था। अस्तपाल के डाक्टरों का कहना है कि सीएम रुटीन के टेस्ट के लिए अस्पताल आए। कार्डियोलाजी विभाग में उनका चैकअप व टेस्ट किया गया। इसके बाद वे वापस लौट गए। जानकारी है वह दिल्ली में सफदरजंग में अपना चेकअप करवाएंगे।